Virender Sehwag has asked UIDAI if New Zealand's Ross Taylor could get an Aadhaar card for his wonderful Hindi skills. Actually, this tweet is a part of the ongoing leg pulling between the two.The matter started ever since Virender Sehwag jokingly called Ross Taylor a 'darji' to wish him for playing a good innings- the New Zealand batsman has been having a fun banter with former India opener. The duo have been engaging in humorous conversation, in Hindi, over Taylor’s name. This whole scene will make you burst out of laughing, don't miss it.
न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर है और आज भारतीय टीम से तीन T20 मैचों की सीरीज़ के आख़िरी मुकाबले में भिड़ने जा रही है. लेकिन इस मैच के पहले सोशल मीडिया पर वीरेंद्र सहवाग और रॉंस टेलर भिड गए. इस भिड़त के कुछ ही देर बाद सहवाग ने टेलर का आधार कार्ड बनवाने की सिफारिश भी की है. इसकी वजह जानकर आपको जितनी हैरानी होगी उतनी ही ज़्यादा हंसी भी आएगी. दरअसल रॉस टेलर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो के साथ उन्होंने ऐसा कुछ लिखा कि सहवाग को लगा कि अब तो वे अपना आधार भी बनवा सकते हैं। इस खट्टी-मीठी नोकझोंक को सुनकर आप भी सहवाग की मस्ती और मजाक की तारीफ़ किए बिना नहीं रह पायेंगे. जानें क्या है पूरा माज़रा.